Vidya Balan Share Latest Video : एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) हिंदी सिनेमा की Famous अदाकाराओं में से एक है। विद्या सोशल मीडिया पर काफी Active रहती हैं।
हाल ही में विद्या बालन ने Social Media पर लेटेस्ट Video (Vidya Balan Video) Post किया है जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
वीडियो
दरअसल इन दिनों विद्या बालन पर इंस्टाग्राम रील्स वीडियो का खुमार चढ़ा हुआ है। जिसके तहत विद्या अक्सर एक न एक मजेदार वीडियो साझा करती रहती हैं।
ऐसे में गौर किया जाए विद्या बालन के लेटेस्ट वीडियो की तरफ तो हाल ही में विद्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
विद्या के इस रील्स वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह एक सोफा चेयर पर बैठी हुई हैं। साड़ी में विद्या बालन का लुक एक दम बिंदास लग रहा है। वहीं इस रील्स वीडियो में विद्या बालन एक डायलॉग मारती नजर आ रही हैं।
विद्या बालन का ये डायलॉग सुनने के बाद आप जोर से हंस पड़ेंगे। दरअसल इस वीडियो में विद्या बालन ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि पहले मैं बिल्कुल ठीक था, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली, नाऊ आई एम फाइन। अब भला कौन ऐसा शख्स होगा, जो विद्या बालन की इस बात पर अपनी हंसी रोक सके।
Viral हुई वीडियो
विद्या बालन (Vidya Balan) का ये कॉमिक अंदाज लोगों को काफी पंसद आ रहा है। जिसके तहत उनका ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैन्स विद्या के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। गौर किया जाए विद्या बालन के फिल्मी करियर की तरफ तो इस साल उनकी फिल्म जलसा (Jalsa) रिलीज हुई थी। वहीं फिल्म डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया, कहानी, मिशन मंगल, शेरनी, शंकुतला देवी और तुम्हारी सुलु जैसी शानदार फिल्मों में विद्या बालन ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।