कोलकाता: रामनवमी (Ram Navami) के दिन हिंसा (Violence) के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में आज फिर झड़प हुई हैं। ANI की खबर के मुताबिक, हावड़ा (Howrah) में आज भी पत्थरबाजी की एक घटना हुई।
सुरक्षाकर्मी (Security Personnel) मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर (Howrah City) में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान गुरुवार को दो समूहों के बीच हिंसा (Violence) हो गई थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कई लोगों को हिरासत (Custody) में लिया गया है। शिबपुर इलाके (Shibpur Locality) में जिस सड़क पर घटना हुई थी, उसे यातायात के लिए खोलने के कुछ ही घंटों बाद वहां पथराव और आगजनी की ताज़ा घटनाओं की सूचना मिली।
बता दें कि Shibpur Locality में झड़पों के बाद कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान कथित भड़काऊ नारेबाजी और पथराव के बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई।
राज्य में शांतिपूर्ण माहौल
बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में BJP और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं द्वारा रामनवमी की शोभायात्राएं निकाली गईं। विहिप के प्रवक्ता सौरीश मुखोपाध्याय (Saureesh Mukhopadhyay) ने कहा कि विहिप ने इस अवसर पर राज्य भर में 1,000 बड़ी और छोटी शोभायात्रा का आयोजन किया।
हावड़ा (Howrah), खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में हजारों लोगों ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए शोभायात्रा में भाग लिया।
आखिरी बार आम चुनाव (General Election) से एक साल पहले पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक दंगे (Communal Riots) हुए थे। इसके बाद राज्य में शांतिपूर्ण माहौल था।