सासाराम : Ram Navami के दौरान भड़की हिंसा की आग (Fire of Violence) में बिहार (Bihar) अभी तक दहक रहा है। सासाराम और बिहार शरीफ (Sasaram and Bihar Sharif) में फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है।
इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। शनिवार रात सासाराम (Sasaram) के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया।
धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) लाया गया। हालत गंभीर देखकर सभी को बाद में बीएचयू रेफर कर दिया गया। रोहतास में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है।
छावनी में तब्दील हुआ शहर
Nalanda के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। बिहार शरीफ (Bihar Sharif) के पहाड़पुर में शनिवार शाम को ताजा हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियां चलीं जबकि काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई।
Sasaram में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पारा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च (Flag March) भी किया। पूरा शहर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है।
रोहतास में शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
हिंसा में अब तक के अपडेट
1- हिंसा केस (Violence Case) में अब तक 26 गिरफ्तार
2- रोहतास में सरकारी स्कूल (Government School)-मदरसे 4 अप्रैल तक बंद
3- बिहार शरीफ में कर्फ्यू (Curfew) लागू
4- सासाराम में धारा 144 लागू
5- गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, नवादा में आज तय वक्त पर रैली
बिहार में हिंसा को लेकर तेज हुई राजनीति
हिंसा पर पुलिस की तरफ से लगातार कई Tweet भी किए गए हैं। Bihar में हिंसा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। CM नीतीश कुमार और BJP में वार-पलटवार चल रहा है।
नीतीश कुमार को जहां हिंसा में ‘इधर-उधर की साजिश’ (Conspiracy) नजर आई तो वहीं बीजेपी नेता औऱ केंद्रीय मंत्री गिरिराज (Giriraj) ने कटाक्ष करते हुए कहा- टोपी पहन लेते तो अमित शाह की रैली नहीं रुकती।
गिरिराज सिंह ने कहा कि सासाराम और नालंदा (Sasaram and Nalanda) की घटना बता रही की सैंया कोतवाल बन गए हैं,अगर साजिश होती तो ताजिया पर पत्थर चलते।
प्रशासन ने लोगों से की शांती बनाये रखने की अपील
नालंदा के DM ने बिहारशरीफ शहर को लेकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा (Ashok Mishra) ने कहा, ‘नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आमजनों से अपील (Appeal) है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अफ़वाह फैलाने पर गंभीर कार्यवाही की जायेगी।’