बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, हुगली में फिर बवाल, चार ट्रेनों पर हुई पथराव और बमबाजी

पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हुगली जिले में फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है। इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को रिषड़ा इलाके

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Hooghly Voilence : West Bengal में रामनवमी (Ram Navami) से शुरू हुआ बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हुगली जिले (Hooghly District) में फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है।

इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को रिषड़ा इलाके (Rishra Locality) में जहां हिंसा की खबरें सामने आई थी फिर एक बार उसी इलाके में चार ट्रेनों (Trains) पर पथराव और बमबाजी हुई है।

पथराव के बाद स्टेशन (Station) पर मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, हुगली में फिर बवाल, चार ट्रेनों पर हुई पथराव और बमबाजी- Violence not stopping in Bengal, ruckus again in Hooghly, stone pelting and bombing on four trains

ट्रेन को निशाना बनाकर हमला करने का आरोप

Howrah Bardhaman Main Line पर ट्रेन पूरी तरह से ठप हो गई थी जिसमें लोकल ट्रेन और कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल थीं। Railway गेट नंबर चार पर पर ट्रेन को निशाना बनाकर हमला करने का आरोप लगा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेलवे लाइन (Railway Line) पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ और तीन घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अब जाकर फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराई गई है।

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, हुगली में फिर बवाल, चार ट्रेनों पर हुई पथराव और बमबाजी- Violence not stopping in Bengal, ruckus again in Hooghly, stone pelting and bombing on four trains

पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़

पुलिस को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर बरसाए गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस तक छोड़नी पड़ी। रेलवे फाटक (Railway Crossing) के सामने पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई।

बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची थी। हिंसा के बाद हावड़ा-बंडेल मेन लाइन पर रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। इस बीच BJP नेता सुभेंदु अधिकारी ने Tweet किया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है, शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय बल की जरूरत है।

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, हुगली में फिर बवाल, चार ट्रेनों पर हुई पथराव और बमबाजी- Violence not stopping in Bengal, ruckus again in Hooghly, stone pelting and bombing on four trains

अलर्ट मोड पर बंगाल पुलिस

माना जा रहा है कि BJP इस मामले को लेकर आज इस इलाके में प्रदर्शन कर सकती है। इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिषड़ा इलाके में अब भी धारा 144 लागू है।

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, हुगली में फिर बवाल, चार ट्रेनों पर हुई पथराव और बमबाजी- Violence not stopping in Bengal, ruckus again in Hooghly, stone pelting and bombing on four trains

2 अप्रैल को हुगली में हुई थी हिंसा

हुगली जिले में इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को Ram Navami के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसकी वजह से इलाके में धारा 144 लागू है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) भी बंद कर दी गई हैं। हिंसा में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट आई थी।

Share This Article