बंगाल के अब हुगली में दो गुटों में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी

अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार दौरे पर आए अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम के साथ-साथ पटना के दीघा में भी रद्द हुआ

News Desk
3 Min Read

हुगली: पश्चिमं बंगाल (West Bengal) में रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस के दौरान एक बार फिर हिंसक झड़प (Violent Clash) होने खबर सामने आ रही है। हुगली में रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पत्थरबाजी (Stone Pelting) और आगजनी का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा (Hindu Organization Procession) निकाल रहे थे। इस जुलूस में BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) भी शामिल हुए थे।

दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई। हिंसा के दौरान उपद्रवियों (Troublemakers) ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

बंगाल के अब हुगली में दो गुटों में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी- Violent clash, stone pelting and arson between two groups in Hooghly of Bengal

शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव किया गया: दिलीप

BJP नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

हावड़ा (Howrah) में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है।

बंगाल के अब हुगली में दो गुटों में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी- Violent clash, stone pelting and arson between two groups in Hooghly of Bengal

कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई

इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस (Ramnavami Procession) के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी।

कई घंटों इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद कर दी गई थीं। रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके (Kajipara locality) में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था। पथराव भी हुआ था।

मेरे आंख और कान खुले हैं: ममता

हावड़ा वाली घटना के बाद CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा।

मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा (Procession) को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी। मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है।’

बंगाल के अब हुगली में दो गुटों में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी- Violent clash, stone pelting and arson between two groups in Hooghly of Bengal

अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं। पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सासाराम और नवादा जाना था।

अमित शाह को सासाराम (Sasaram) में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम (Ashoka’s Birth Anniversary Program) में शामिल होना था। लेकिन, सासाराम में हुए आपसी तनाव के कारण वहां का कार्यक्रम रद्द हो गया।

अब रविवार 2 अप्रैल को अमित शाह सिर्फ नवादा की सभा को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार दौरे पर आए अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम के साथ-साथ पटना के दीघा में भी रद्द हुआ है।

Share This Article