नई दिल्ली: VIVO कंपनी एक नए फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) यानी Vivo X Flip को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि ये फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के साथ आ सकता है।
फिलहाल डिजाइन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन को डिजाइन Samsung Galaxy z Flip lineup जैसा हो सकता है।
यानी इस हैंडसेट (Handset) में क्लैमशेल हो सकता है। फिलहाल Vivo X Flip के मॉनिकर और चिपसेट डिटेल्स ही सामने आई है।
लेकिन जल्द ही इस Phone के बारे में और भी डिटेल्स सामने आ सकती हैं। संभवना ये है कि Vivo X Flip को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर दिया जाए।इस प्रोसेसर के साथ 12GB Ram और 512Gb Storage दिया गया था।
सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP कैमरा
फोटोग्राफी (Photography) के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP कैमरा मिलता है।इस फोन की बैटरी 4730mAh की है और यहां 80w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G 4G LTE WIFI Bluetooth GPS और USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच आउटर डिस्प्ले और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच फोल्डेबल अल्ट्रा-थिन ग्लास LTPO डिस्प्ले दिया गया है। Vivo X Fold + को इस साल सितंबर में Qualcomm Snapdragon8+ Gen 1 Processor के साथ उतारा गया था।