मास्को: यूक्रेन (Ukraine) पर हमले के 10 माह में के दौरान पहली बार रूस (Russia) के राष्ट्रपति (President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं।
Putin की यह घोषणा यूक्रेन समेत दुनिया भर के लिए राहत भरी है। उल्लेखनीय है कि इस समय यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) जेलेंस्की (Zelensky) अमेरिका (America) की यात्रा पर हैं। पुतिन यह बात मीडिया के सवालों के जवाब में कही।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Putin) ने कहा है कि यह युद्ध कूटनीतिक प्रयासों (Diplomatic Efforts) से खत्म होना चाहिए।
रूस के पास है S-400 और उसका भी उन्नत संस्करण
यूक्रेन युद्ध ही नहीं बाकी के सभी हिंसक टकराव भी बातचीत के जरिये खत्म होने चाहिए। यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वहां पर जितनी जल्दी शांति स्थापित होगी अच्छा रहेगा।
पुतिन ने अमेरिका के पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) को पुराना करार देते हुए कहा कि रूसी सेना उससे निपटने में सक्षम है।
यह सिस्टम रूस के AS-300 सिस्टम जितना सक्षम नहीं है। रूस के पास AS-400 और उसका भी उन्नत संस्करण है।