नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अनभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने बाद इसे दोहरे शतक में बदल दिया।
यह संयोग से वार्नर का 100 वां टेस्ट भी था। इसमें दोहरा शतक लगाने के साथ ही इस Batsman ने एक और अहम उपलब्धि अपने नाम की है।
वार्नर ने इस मैच (Match) में अपने 8000 रन भी पूरे किये। वार्नर अब 8000 रन बनाने वाले अपने देश के आठवें खिलाड़ी बन गये हैं।
आठ हजार रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं एलन बॉर्डर (11174 रन) स्टीव वॉ (10927 रन) माइकल क्लार्क (8643 रन) मैथ्यू हेडन (8625 रन) स्टीव स्मिथ (8503 रन) । इस बल्लेबाज ने यह रिकार्ड South Africa के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बनाया है।
डेविड वार्नर: 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाये
उनके लिए यह शतक इसलिए भी अहम है क्योंकि यह 25 टेस्ट के बाद आया है। इस बल्लेबाज ने अपना पिछला शतक तीन साल पहले जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लगाया था।
इस बल्लेबाज के नाम 100 टेस्ट की 183 पारियों (Shifts) में 46.21 की औसत से 8122 रन हैं। उनके नाम लंबे प्रारूप में 25 शतक हैं और उन्होंने इसके साथ ही 34 अर्धशतक भी लगाये हैं।
वार्नर ने 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को चौका लगाकर दोहरा शतक पूरा किया। दोहरा शतक लगाने के बाद वार्नर घुटनों के बल बैठ गए और उन्होंने हेलमेट निकालते हुए सबका अभिवादन किया।
इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी थी। टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में यह वार्नर का तीसरा दोहरा शतक था हालांकि दोहरा शतक लगाने के बाद वह रिटायर्ड (Retired) हर्ट हो गए। इस बल्लेबाज ने 254 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए।
अब वह टेस्ट क्रिकेट में Australia के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गये हैं। दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान Ricky Ponting ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों और 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए थे।