रांची: झारखंड के मौसम में फिर बदलाव के (Jharkhand Weather Changes Again) आसार हैं। 10 अक्टूबर से झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक (Western Disturbance knock) देगा।
इसके प्रभाव से राज्य में 12 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर धीमी व हल्की बारिश भी (Light Rain) हो सकती है।
मौसम केंद्र के (Weather station) पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में नौ अक्टूबर को दिन के दौरान अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रह (Clear Weather) सकता है, लेकिन वातावरण में नमी के (Humidity in The Atmosphere) कारण दोपहर बाद रांची समेत राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है।
शनिवार को हो चुकी है इतनी बारिश
राजधानी रांची के (Capital Ranchi) कई हिस्सों में शनिवार की शाम भी करीब 6.0 मिमी बारिश हुई। 10 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का (Western Disturbance) सबसे ज्यादा असर पलामू प्रमंडल के जिलों में (Divisional Districts) पड़ेगा।
इन जिलों में अन्य भागों की अपेक्षा अधिक बारिश हो सकती है, लेकिन 12 के बाद बादल छंटते ही राज्य से मानसून वापसी की प्रक्रिया शुरू होने का अनुमान है।
मानसून वापसी का है अनुमान
मौसम विभाग ने झारखंड से मानसून वापसी की (Meteorological Department withdraws monsoon from Jharkhand) सामान्य अवधि 10 से 15 अक्टूबर तक होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई। रांची के खलारी में 18.0 मिमी जबकि गिरिडीह में 12.5 मिमी, धनबाद में 10.0 मिमी, सिमडेगा में 9.0 मिमी, चक्रधरपुर में 7.2 मिमी. खूंटी में 6.5 मिमी, गुमला में 6.2 मिमी, गढ़वा में 2.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी बारिश (Rain) हुई।