मां ने कड़ाके की सर्दी में नहाने को बोला तो बेटे ने कॉल कर बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अक्सर हमें खबरों में कई अजीबों-गरीब खबरें सुनने को मिलती है। जिन्हें जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला हापुड़ (Hapur) से सामने आया है।

जहां एक मां ने अपने बेटे से सिर्फ इतना कहा कि, “बेटा नहा लो” बस इतनी सी बात पर बेटे ने 112 नंबर पर फोन करके सीधा पुलिस को बुला लिया।

जब पुलिस इमरजेंसी कॉल (Police Emergency Call) पर बच्चे के घर पहुंची और सारा मामला जाना तो पुलिस भी हैरान थी कि इस बच्चे पर गुस्सा करें या इस बच्चे के भोलेपन पर हंसे। जिसके बाद पुलिस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई और पेट पकड़ कर हंसने लगी।

मां ने कड़ाके की सर्दी में नहाने को बोला तो बेटे ने कॉल कर बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ - When the mother asked to take a bath in the cold winter, the son called the police, know what happened then

माता-पिता ने मेरे स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए

दरअसल बच्‍चे को अपनी मां से शिकायत (Complaint) थी क्योंकि उसकी मां ने इतनी ठंड (Cold) में उसे नहाने के लिए बोल दिया था। हापुड़ में जब पुलिस गांव पहुंची तो जानकारी मिली कि ये कॉल (Call) एक 9 साल के बच्‍चे ने की थी।

बच्‍चे ने अपने माता-पिता से नाराज होकर कॉल की थी, उसे शिकायत थी कि पहले माता-पिता ने मेरे स्टाइल (style) में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में मुझसे नहाने के लिए कह रहे हैं। माता-पिता बार-बार नहाने पर जोर दे रहे थे, इसलिए बच्‍चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

मां ने कड़ाके की सर्दी में नहाने को बोला तो बेटे ने कॉल कर बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ - When the mother asked to take a bath in the cold winter, the son called the police, know what happened then

पुलिस ने समझाया मासूम बच्चे को

जब पुलिस को पूरा मामला पता चला तो उन्होंने बच्चे को अच्छे समझाया और ये भी बताया कि माता-पिता तुम्हारे भले के लिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि नहाने की वजह से शरीर स्वस्थ रहता है। बच्चा किसी तरह पुलिस (Police) के समझाने बुझाने पर मान गया और उसने अपना गुस्सा थूक दिया।

Share This Article