साहिबगंज ही क्यों?, क्या दिल्ली, मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं नहीं घटी: हेमंत सोरेन

News Aroma Media

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के पहले दिन सोमवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। भाजपा ने रेबिका हत्याकांड (Rebecca Massacre) के आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की।

इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। हमलोग मिलकर इस तरह की घटना को पनपने नहीं देंगे।

सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा…

मुख्यमंत्री सोरेन सोमवार को सदन खत्म होने के बाद पत्रकारों (Reporters) से बातचीत करते हुए कहा कि साहिबगंज ही क्यों, क्या दिल्ली, मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं नहीं घटी।

क्या उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने नहीं आती हैं। निश्चित रूप से समाज में विकृतियां (Distortions) फैल रही हैं। यह विकृतियां क्यों फैल रही हैं, इसका समाधान कैसे हो, यह चिंता और चर्चा का विषय है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर बड़ा घर बनाने का प्रयास हो रहा है, जो गलत है। इसका समाधान कैसे हो, इसका हल हम सभी को मिलकर निकालना होगा।