हजारीबाग: पदमा प्रखंड के बन्दरबेला पंचायत स्थित कोदवा टांड में हुई वज्रपात से एक महिला की मौके पर ही मौत (A Woman Died Due To lightning) हो गई। इस घटना में 3 लोग भी घायल हो गए।
सभी लोग खेत से आ रहे थे घर
मृतका महिला की पहचान पूनम देवी (42) के रूप में हुई है । वही तीन घायलों में एक पुरुष जगदीश महतो (65) के साथ अन्य दो महिलाएं शामिल है।
पंचायत के मुखिया बिजय मेहता ने बताया कि गांव के कुछ लोग खेतों से अपने घर आ रहे थे। इसी बीच तेज बारिश (Heavy Rain) के साथ वज्रपात हुई और चार लोग इसकी चपेट में आ गए।
घायलों का इलाज जारी
ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) भेजा गया।