पलामू में वज्रपात से महिला झुलसी, चार पशुओं की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को बारिश (Rain) के साथ हुए वज्रपात में चार पशुओं की मौत (Four Animals Died in Lightning) हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजवार गांव के समीप ललबारा मौजा में वज्रपात से कपिलदेव मेहता (Kapil Dev Mehta) की 47 वर्षीय पत्नी विमला देवी घायल हो गयी, जबकि उसकी तीन बकरियों की मौत हो गयी।

एक बैल की मौत हो गयी

घायल महिला स्थानीय CHC में इलाजरत है। तूरी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर रघुनी भुइयां के एक बैल की मौत (Death Of The Bull) हो गयी।

Share This Article