लोहरदगा : लोहरदगा शहर में एक जेवर दुकान (jewelery shop) में एक महिला द्वारा बड़ी ही सफाई के साथ जेवर की चोरी की घटना को अंजाम देने की घटना प्रकाश में आई है।
चोरी की यह घटना शहर के बरवाटोली चौक के सामने स्थित सर्राफा व्यवसायी प्रदीप सोनी की एक जेवरात का दुकान की है।
दुकानदार को घटना के कई दिन बाद इसकी जानकारी हुई कि वह चोरी का शिकार हो चुका है, जिसके बाद जब CCTV फुटेज खंगाला गया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।
अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। लोहरदगा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला बड़ी सफाई से जेवर की चोरी कर रही है।
जेवरात खरीदने के बहाने लगाया चूना सर्राफा व्यवसायी प्रदीप सोनी (Pradeep Soni) की जेवरात की दुकान पर बीते 17 जून को एक महिला आती है। कहती है कि वह कुछ जेवरात खरीदना चाहती है।
उसके घर में शादी (Marrige) है। वह अपने आप को शहर के राजा बंगला का रहने वाला बताती है। साथ ही शादी कुडू में तय होने की बात कहती है।
महिला शहर के कई अलग-अलग दुकानों में घूम रही
इसके बाद दुकान के मालिक प्रदीप सोनी और उनके भाई द्वारा महिला को जेवरात दिखाया जाता है। महिला अलग-अलग जेवरात देखती है।
इसी दौरान वह बड़ी ही सफाई से सोने के एक जोड़ी कान की बाली, एक अंगूठी, एक नथिया और एक भगवान का लॉकेट (locket) चुरा कर अपने कपड़ों में छुपा लेती है। दुकानदार को इसकी कोई भनक नहीं लगती है।
लोगों को कई दुकानों में घूमते हुए दिखी है वह महिला कुछ दिन बाद जब कोई दूसरा ग्राहक (Customer) सामान खरीदने के लिए आता है और जब दुकानदार सामान का मिलान करता है, तब पता चलता है कि सामान गायब हो चुका है।
इसके बाद CCTV खंगालने पर पूरी सच्चाई का पता चलता है। प्रारंभिक रूप से यह भी जानकारी मिली है कि यह महिला शहर के कई अलग-अलग दुकानों में घूम रही है।
अब पुलिस इस महिला का पता लगाने में जुटी हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिससे बड़ी घटना का भी खुलासा हो सकता है।
बहरहाल दुकान के संचालक प्रदीप सोनी (Pradeep Soni) द्वारा महिला के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।