Homeबिहाररेलवे ट्रैक पर शौच कर रही थी महिलाएं, ट्रायल के दौरान ट्रेन...

रेलवे ट्रैक पर शौच कर रही थी महिलाएं, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन ने कुचला, तीन की मौत

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Train Hit a Women: बिहार में दरभंगा जिले के काकरघाटी-शीशो नई रेल लाइन (Kakarghati-Shisho New Railway line) पर दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल, इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत (Death) हो गई।

नई रेल लाइन पर गोपालपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। तीनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पर शौच करने के लिए बैठी हुई थीं, तभी अचानक इंजन आया और वे उसकी चपेट में आई गईं। तीनों महिलाएं गोपालपुर गांव की रहने वालीं थीं और आपस में रिश्तेदार (गोतनी) थीं।

शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा

गांव के मुखिया राजकुमार दास ने भी रेल इंजन से कटकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत होने की पुष्टि की है। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर इस रेल लाइन पर रेलवे के वरीय अधिकारियों ने विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया था।

इसमें मिली गड़बड़ियों को मोटर वैगन से दुरुस्त किया गया। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद देर शाम में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल शुरू हुआ।

इलेक्ट्रिक इंजन बेला गुमटी की ओर से जैसे ही गोपालपुर पहुंचा कि तीनों महिलाएं चपेट में आ गईं। शनिवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

GRP थानाध्यक्ष Abhay Kumar Singh  ने बताया कि मृतकाओं में गोपालपुर निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र रामबाबू की पत्नी बबीता, श्याम बाबू की पत्नी ममता और राम लगन उर्फ रामू की पत्नी देवकी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए। लोगों ने हादसे की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...