रांची: CM हेमंत सोरेन से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय (Jharkhand Ministry) में योग गुरु बाबा रामदेव ने मुलाकात की। CM से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
इस दौरान VCM ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यही नहीं CM ने बाबा रामदेव को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं
इस दौरान दोनों में लंबी बातचीत हुई।
इस दौरान CM ने बाबा रामदेव को झारखंडी संस्कृति (Jharkhandi Culture) की झलक वाली एक शॉल भी ओढ़ाई और एक पेंटिंग भी उपहार स्वरूप दी। बुधवार को बाबा रामदेव रांची पहुंचे।
एयरपोर्ट (Airport) पर रामदेव बाबा से मीडिया के लोगों ने जब पूछा कि झारखंड की राजनीति पर वह क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं।