Smartphones Hacks : आजकल स्मार्टफोन्स (SmartPhones) का इस्तेमाल काफी अधिक बढ़ गया है। हम अपनी अलग-अलग तरह की जरूरतों (Needs) को पूरा करने के लिए फोन में कई तरह के Apps Install करते हैं।
ये Apps हमसे कई तरह के परमिशन (Permission) लेते हैं। बहुत से ऐसे ऐप्स होते हैं जो Location, Microphones and Cameras की परमिशन लेते हैं। ऐसे में ये Apps हम कहां जा रहे हैं, किस से क्या बात कर रहे हैं इन सभी बातों को Track कर सकते हैं।
जिससे हमारी Privacy को लेकर काफी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ये जानना आपके लिए काफी जरूरी होता है कि ये ऐप कब आपकी बातें Microphone के जरिए सुन रहे हैं।
कौन सा App कर रहा है कैमरा का इस्तेमाल?
अगर कोई App कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है तो Iphone यूजर्स को Notification बार में ग्रीन कलर का डॉट दिखाई देने लगता है। जबकि Latest Android Version में कैमरा का Indicator दिखता है।
माइक्रोफोन एक्सेस को करें बंद
वहीं अगर कोई App माइक्रोनफोन का इस्तेमाल कर रहा है तो Iphone Users को अरेंज Colour का डॉट दिखेगा और Android Users को इंडिकेटर दिखेगा।
करें यह उपाय Android में ऐसे Off करें माइक्रोफोन अगर आप Android Users हैं तो आपको केवल Setting में जाकर Security And Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको Privacy पर Tap करना होगा।
फिर आपको यहां से पता चल जाएगा कि किस ऐप ने कैमरा और Microphone का एक्सेस लिया हुआ है। आप अपनी मर्जी से जिस App से चाहें उससे Access हटा भी सकते हैं। इसके अलावा आप एक ही बार में पूरे फोन से माइक्रोफोन और कैमरा का एक्सेस हटा सकते हैं।
iOS यूजर्स ऐसे वापस लें परमिशन
iOS Users को Apps से परमिशन वापस लेने या हटाने के लिए Setting में जाना होगा। इसके बाद संबंधित App पर जाकर इससे Microphone Toggle को ऑफ करना होगा।
आप सेटिंग में जाकर Privacy & Security पर भी जा सकते हैं। इसके बाद यहां यूजर्स को Microphone का लेबल मिलेगा। इससे आप जिस App से चाहें परमिशन हटा सकते हैं।