खूंटी में फंदे से झूलकर युवक ने की आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: सायको थाना अंतर्गत रूगड़ी ग्राम निवासी सनिका महली के पुत्र बिरसा महली (21) ने उलिहातू साकेउली के समीप पक्की सड़क के किनारे स्थित एक आम पेड़ पर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।

उसने इस घटना को रविवार रात अंजाम दिया। सोमवार सुबह पक्की सड़क किनारे आम पेड़ (mango tree) में साड़ी के फंदे से झूलते शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अड़की थाना की पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से झूलते शव (dead body) को नीचे उतारा। अड़की थाना प्रभारी पंकज दास ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि युवक काफी तनाव में रहता था।

संभवतः तनाव के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली हो। पुलिस ने पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अड़की थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

Share This Article