धनबाद: बरोरा थाना (Barora Police Station) क्षेत्र के आमडीह (घोराठी) निवासी स्व. जागेश्वर मिस्त्री के 27 वर्षीय पुत्र प्रीतम शर्मा ने रविवार की रात घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम शर्मा रविवार की शाम अपने एक रिश्तेदार (Relative) के यहां से शादी समारोह से वापस लौटा था।
शादी समारोह से वापस लौटने के बाद युवक ने रात में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
पारिवारिक समस्या के कारण आत्महत्या की आशंका
युवक शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाया होगा।
मामले की जानकारी बरोरा थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का SNMMCH, धनबाद में पोस्टमार्टम (Post mortem) कराने के बाद परिजनों क़ो सौंप दिया।