धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

मृतक युवक की पहचान ग्राम तुलसीडाबर थाना चित्रा जिला देवघर निवासी श्याम सुंदर टुडू के 20 वर्षीय बेटे विश्वजीत टुडू के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग (Dhanbad-Bokaro Main Road) पर भुरूंगिया बस्ती के समीप मंगलवार को एक बाइक (JH 04W 7474) अनियंत्रित होकर (Road Accident) डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

मृतक युवक की पहचान ग्राम तुलसीडाबर थाना चित्रा जिला देवघर निवासी श्याम सुंदर टुडू के 20 वर्षीय बेटे विश्वजीत टुडू (Vishwajeet Todo) के रूप में हुई है। मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है।

काफी तेज गति से बाइक चला रहा था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था। बाइक बोकारो से धनबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर डिवाइडर (Dividers) के बीच में लगे पोल से जा टकराई।

वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) का पंचनामा कर थाना ले गई। साथ ही पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है।

Share This Article