बोकारो में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र के चौधरी टोला में आज 1 जनवरी को ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक का नाम गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल ग्राम निवासी आशीष तुरी (32) है।

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोमिया-तेनुघाट मुख्य सड़क (Gomia-Tenughat Main Road) जाम कर दिया है।

मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

मिली जानकारी के अनुसार आशीष तुरी बाइक से अपनी फुफेरी बहन को गोमिया रेलवे स्टेशन (Gomiya Railway Station) छोड़कर गांव लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत भाग गया। सड़क जाम की खबर पाकर प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने शव लेने नहीं दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

Share This Article