रांची मांडर में युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या, दो गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

रांची: मांडर थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में हत्या (Murder) कर दी गयी। मृतक की शिनाख्त शहनवाज खान (Shahnawaz Khan) के रुप में की गयी है।

इस मामले में पुलिस दो लोगों ओम प्रकाश और सुशांत नायक को गिरफ्तार किया है।

दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार शाहबाज की हत्या प्रेम प्रसंग में की की गई है। मृतक शाहबाज पेशे से ऑटो चालक (Auto Driver) है और वह मांडर इलाके का रहने वाला था। मृतक युवक का सुशांत नायक के बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इस प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के घर वाले नाराज थे। लड़की के भाई ने शाहबाज को रविवार देर शाम Call कर पार्टी करने के लिए बाहर बुलाया और सोमवार को उसका शव (Dead Body) बरामद हुआ।

हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

स्थानीय लोगों ने एक ऑटो पर एक लावारिस शव को देखकर इस मामले की जानकारी मांडर थाने (Mandar Police Station) की पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल की जांच की प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों गिरफ्तार युवकों ने उसे पिला-खिलाकर मार डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। प्रेम प्रसंग में शाहबाज खान की हत्या की गयी है।

Share This Article