लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के BS College के समीप दिनदहाड़े दो युवकों ने गोली चला (Gun Shoot) कर एक युवक को घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के बसार टोली निवासी 23 वर्षीय अभिषेक कुमार साहू (Abhishek Kumar Sahu) बीएस कॉलेज के समीप निवास के दुकान में बैठा था।
अभिषेक साहू के दाहिने हाथ में गोली लगी
इसी बीच मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी हेलमेट पहने पहुंचे और अभिषेक साहू पर गोली चला दिया।
इस घटना में अभिषेक साहू के दाहिने हाथ में गोली लगी। इसके बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने चाकू से वार किया गया। चाकू उसके बाएं हाथ में लगी है। घटना के बाद अभिषेक कुमार साहू को सीधे सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया।
अनिल उरांव ने मामले की पड़ताल शुरू की
अभिषेक ने कहा कि वह दोनों हमलावरों को पहचानता है। एक का नाम लाल रोशन नाथ शाहदेव है जो कुर्से का रहने वाला है तथा दूसरा राजन महतो बरही का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अनिल उरांव (Anil Oraon) सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की।