नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSC) यूनिट ने अल्ट न्यूज (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जुबैर के खिलाफ IPC की धारा-153 (ऐसे कृत्य जिससे माहौल बिगड़ने और उपद्रव होने की आशंका हो) और धारा-295 (किसी समाज द्वारा पवित्र मानी जाने वाली वस्तु का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को आहत करने का आरोप लगा है। इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें शाम करीब 6.45 बजे हिरासत में लिया गया।
जुबैर अपने दोस्त के साथ मिलकर चलाते हैं Alt News वेबसाइट
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जुबैर को गिरफ्तार करने के लिए पूरे साक्ष्य मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी, जिसके बाद मो. जुबैर को पुलिस रिमांड (police remand) पर लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जुबैर अपने दोस्त के साथ मिलकर अल्ट न्यूज वेबसाइट चलाते हैं। वह विभिन्न समाचार वेबसाइट (news website) द्वारा प्रकाशित खबरों को फैक्ट चेकिंग कर उनकी विश्वसनीयता खंगालने की कोशिश करते हैं।