Apple यूजर्स को रखना होगा इन पॉलिसी का ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे बैन

News Aroma Media
2 Min Read

Technology Companies: यूजर्स को Device Use करने के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कुछ Policy बनाती हैं।

जिसे सभी Users को ध्यान रखना चाहिए नहीं तो वो अपने डिवाइस यूज नहीं कर पायेंगे। खास कर इन पॉलिसी का ध्यान Apple यूजर्स को रखना चाहिए। Apple ने iCloud यूज करने के लिए कुछ नियम बनाएं हैं। कंपनी Fraud Activity को लेकर काफी सजग है।

आज हम उन्हीं कुछ Policies के बारे में बात करेंगे जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।

 Subscription Policy

Apple user को iCloud subscription इस्तेमाल करने के लिए समय पर पेमेंट करना होगा नहीं तो Apple आपके सभी Access Block कर सकता है। जिससे iCloud Service में स्टोर सारे डाटा डिलीट हो सकते हैं या आपके Account को Terminate भी किया जा सकता है

Apple users will have to take care of these policies, otherwise they will be banned

यह नियम भी Apple iCloud सर्विसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर लागू होता है। अगर, आपने iCloud का इस्तेमाल मूवी, म्यूजिक या किसी अन्य Copyright Content के लिए किया तो आपकी Apple ID बैन हो सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि Apple इसका पता कैसे लगाता है। कंपनी का कहना है कि जो यूजर Copyright Policy नियमों का बार-बार उल्लंधन करते हैं उनके Account Terminate या सस्पेंड किए जा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Apple users will have to take care of these policies, otherwise they will be banned

Fraud Activity

Apple यह भी नहीं चाहता है कि उनके iCloud यूजर्स किसी भी तरह के क्रिमिनल या अन्य गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त हों। खास तौर पर Fraud Activity वाले यूजर्स के अकाउंट कंपनी टर्मिनेट कर देती है। एप्पल की पॉलिसी के मुताबिक, किसी भी यूजर का Apple ID फर्जी या गैरकानूनी गतिविधि में पाए जाने पर सस्पेंड या ब्लॉक किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: सोने से पहले पिएं ये 5 तरह की हर्बल टी, तेजी से घटेगा वजन

Share This Article