Cheapest Portable Refrigerator: आजकल सभी के घरों में बड़े Freez इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन जब घर बाहर जाना हो तब यह घर की शोभा हो जाती है।
क्यूंकि ये Freez कार में या Bag में नहीं आ सकता है। आज हम ऐसे Freez के बारे में बताएंगे जिसे बैग में आसानी से रखा भी सकता है और उसकी कीमत भी कम है।
दर असल ये 5 L का रेफ्रिजरेटर Tropicool PortaChill नाम से उपलब्ध है। ये फ्रिज बेहद ही किफायती है। इसका आकार ब्लूटूथ स्पीकर जितना होता है।
खासियत
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस फ्रिज में आपको 5 लीटर का स्पेस मिलता है। फ्रिज में आपको 5 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस की टेम्प्रेचर रेंज मिलती है। ये मिनी फ्रिज थर्मो इलेक्ट्रिक कूलिंग तकनीक के साथ आता है।
ये ABS बॉडी का बना होता है और इसमें PU फोम इन्सुलेशन दिया जाता है। इसमें आप बेवरेजेस के साथ ही दवाइयां, फल और सब्जियां, डेरी प्रोडक्ट्स और बच्चों का खाना रख सकते हैं।
इसकी कूलिंग बेहद ही जोरदार है। कुछ देर ठंडा करके कई घंटों तक बिना पावर के इस्तेमाल किया जा सकता है और ठंडक इससे बाहर नहीं निकल पाती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहकों के इसे खरीदने के लिए 3,845 रुपये चुकाने पड़ेंगे।