भारत

जन-जन के मुद्दों से जुड़ रही है भारत जोड़ो यात्रा: जयराम रमेश

नई दिल्ली: Congress (कांग्रेस) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) देश के जन-जन से जुड़ रही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता (Press Conference) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मिल रहे हैं और हर मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। रमेश ने कहा कि इस यात्रा में ज्यादातर संस्थाओं की तरफ से किसानों (Farmers) का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि देश का किसान पीड़ित और शोषित है।

महाराष्ट्र में करीब 16 दिन यात्रा रहेगी

रमेश ने कहा कि यात्रा लगातार जारी है। तेलंगाना (Telangana) में अगले 11 दिनों में 08 जिले और कवर होंगे।

उसके बाद हम महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ आएंगे और महाराष्ट्र में करीब 16 दिन यात्रा रहेगी।

उसके बाद यात्रा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रहेगी।

48 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा 04 राज्यों से गुजरी

रमेश ने कहा कि पिछले 48 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा 04 राज्यों से गुजरी है।

आज भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का 48वां दिन है, इन 48 दिनों में 07 दिन विश्राम (Rest) के दिन थे।

भारत जोड़ो यात्रा 41 दिन सड़क पर थी, इन 41 दिनों में करीब 1270 कि.मी. हम पूरा कर चुके हैं

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker