भारत

बेंगलुरू में राकेश टिकैत पर फेंका गया काला पेंट

पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर सोमवार को बेंगलुरु के गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काली पेंट फेंकी गई। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

यह हमला उस समय हुआ जब टिकैत कर्नाटक राज्य किसान संघ और हसीरू सेने द्वारा आयोजित रायता चालुवली, आत्मवलोकन हागू स्पस्तीकरण सभा (किसान आंदोलन, आत्मनिरीक्षण और स्पष्टीकरण बैठक) पर एक संवाददाता सम्मेलन में भाग ले रहे थे।

टिकैत किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ हाल के आरोपों को स्पष्ट कर रहे थे।

बेंगलुरू में राकेश टिकैत पर फेंका गया काला पेंट

पुलिस की नाकामी पर किसान नेताओं ने रोष जताया है

तीन आदमी अचानक प्लेटफार्म पर चढ़ गए और राकेश टिकैत पर काला पेंट फेंक दिया। एक अन्य किसान नेता युद्धवीर सिंह पर भी काला रंग फेंका गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश टिकैत के सिर पर चोट आई है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बदमाशों को घसीटकर पीटा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

राकेश टिकैत को बचाने में कर्नाटक पुलिस की नाकामी पर किसान नेताओं ने रोष जताया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को खतरे की आशंका के बारे में बताया गया था, लेकिन उन्होंने आंखें मूंद लीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker