बोकारो : सेक्टर 3 निवासी मनोज कुमार ने 2 BSL कर्मीयों के खिलाफ ठगी (Cheating) करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सिटी पुलिस ने आज बुधवार को दोनों BSL कर्मीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया।
गिरफ़्तार आरोपी में सेक्टर 4 निवासी अजय कुमार और बालीडीह निवासी संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) शामिल हैं।
इस तरह के कई मामले आ चुके हैं सामने
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों BSL कर्मी ने BSL से आवंटित आवास देने के नाम पर मनोज कुमार से 4 लाख रुपए की ठगी (Cheating) की थी। आरोपी ने 4 लाख रुपए देकर आवास नहीं दिया।
फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद जब रुपए की मांग की गई, तो आरोपी ने रुपए भी नहीं लौटाये। बता दें कि BSLआवास के नाम पर धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है।
BSL आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी थानों में इससे संबंधित कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में से कुछ की पुलिस जांच कर रही है, तो वहीं कुछ अदालत (Court) में विचाराधीन है।