इतने कम बजट में बनाई फिल्म और कमाई धुआंधार, जी हां, SPY ने बॉक्स ऑफिस पर..

0
44
Bollywood Movies Nikhil Siddharth's SPY is in full swing.
Advertisement

नई दिल्ली : Bollywood Movies के धुआंधार कलेक्शन के बीच निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की SPY की चर्चा जोरों पर है।

जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाकेदार प्रमोशन (Movie Promotion at Box Office) के बिना लगातार कमाई कर रही है तो इसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा होना तो लाजमी है।

इतने कम बजट में बनाई फिल्म और कमाई धुआंधार, जी हां, SPY ने बॉक्स ऑफिस पर..-The film made in such a low budget and earned huge, yes, SPY at the box office..

Spy को मिला जबरदस्त पब्लिक रेस्पांस

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक (Box Office Tracker Sachnik) के आंकडों के अनुसार निखिल स्टारर स्पाई आठवें दिन 0.36 करोड़ की कमाई कर सकती है। जबकि सातवें दिन भारत में 0.4 करोड़ की फिल्म ने कुल कमाई की है।

वहीं हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो भारत में स्पाई की कुल कलेक्शन 15.07 करोड़ हो गया है, जो कि साउथ की फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ है।

हालांकि दूसरे वीकेंड पर कमाई (Earning on Weekend) की रफ्तार बढ़ती है कि नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

इतने कम बजट में बनाई फिल्म और कमाई धुआंधार, जी हां, SPY ने बॉक्स ऑफिस पर..-The film made in such a low budget and earned huge, yes, SPY at the box office..

पहले दिन हुई थी 6.55 करोड़ की कमाई

कमाई की बात करें तो भारत में पहले दिन 6.55 करोड़, दूसरे दिन फिल्म 2.3 करोड़, तीसरे दिन 2.5 करोड़, चौथे दिन 2.01 करोड़, पांचवें दिन 0.51 करोड़ कमाए थे।

छठे दिन 0.44 करोड़ और सातवें दिन 0.4 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि दुनियाभर में फिल्म की ओपनिंग (Film Opening) से लेकर अब तक फिल्म अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है।

वहीं फिल्म ने टोटल 19.6 वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Total 19.6 Worldwide Collection) कर लिया है, जबकि इंडिया ग्रॉस (India Gross) 16.2 है।

इतने कम बजट में बनाई फिल्म और कमाई धुआंधार, जी हां, SPY ने बॉक्स ऑफिस पर..-The film made in such a low budget and earned huge, yes, SPY at the box office..

8 दिनों में लगभग 15 करोड़ की कमाई

इसी बीच 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसके चलते रिलीज से अबतक फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके चलते साउथ एक्टर निखिल (South Actor Nikhil) की स्पाई दर्शकों का ध्यान खींच रही है।

वहीं फिल्म के आठवें दिन का कलेक्शन भी हम आपको बताते हैं।