HomeUncategorizedमणिपुर हिंसा पर केंद्र की नजर, अमित शाह ने CM एन बीरेन...

मणिपुर हिंसा पर केंद्र की नजर, अमित शाह ने CM एन बीरेन सिंह से की बात

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा (Manipur Vollince) को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री N Biren Singh से गुरुवार को बातचीत की।

सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार मणिपुर (Central Government Manipur) के हालात पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री से बातचीत की है।

घटनाएं दो वर्गों के बीच प्रचलित गलतफहमी के कारण हुईं

वहां हिंसा को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र की ओर से त्वरित कार्य बल (RAF) को भी भेजा गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में हिंसा को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर सेना और असम रायफल्स के जवान पहले से ही तैनात किए गए हैं।

मणिपुर में उपजी हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर झड़प और तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।

यह घटनाएं दो वर्गों के बीच प्रचलित गलतफहमी के कारण हुईं हैं। राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसे नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

इसके अलावा इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

राज्य में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। All Tribal Students Union Manipur ने इस रैली का आयोजन किया था।

इस दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की । रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा (Violence Between Tribals and Non-Tribals) भड़क गई। इसके बाद कई और जिलों में भी हिंसा की खबरें आई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...