SBI में Officer बनने का सुनहरा अवसर, यहां करें आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

SBI Vacancy : SBI बैंक ने Specialist Cadre Officer के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए Assistant General Manager (AGM), Manager and Deputy Manager के पदों सहित कई अन्य पदों भर्ती की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून तय किया गया है।

योग्यता

मैनेजर – कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 8 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 1 अप्रैल 2022 को अधिकतम 38 वर्ष।

SBI Recruitment 2021 – Amazing opportunity for this Sarkari Job; 452 Specialist Cadre Officers Vacancy; Hurry as last date is 11 January | Zee Business

डिप्टी मैनेजर – कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 1 अप्रैल 2022 को अधिकतम 35 वर्ष।

- Advertisement -
sikkim-ad

आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को फीस ऑनलाइन मोड में जमा करने की सुविधा दी गई है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 750 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट की फीस माफ की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT के लिंक पर जाएं।
यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।

चयन प्रक्रिया

रिटन एग्जाम होगा, जिसमें सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा।

सैलरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 से लेकर 1 लाख 350 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

https://sbi.co.in/documents/77530/25386736/20052022_ADVT_No_CRPD_08+fo+2022-23.pdf/778a7d22-2755-c993-2953-0f8a0104d291?t=1653051113720?ref=inbound_article

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

https://sbi.co.in/hi/web/careers/current-openings?ref=inbound_article

यह भी पढ़े: Honda जल्द लॉन्च करेगी Flex Fuel Engine वाली Bike, महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत

Share This Article