Homeविदेशब्रिटेन में हिन्दू-मुस्लिम तनाव पर भारतीय उच्चायोग ने तत्काल कार्रवाई करने को...

ब्रिटेन में हिन्दू-मुस्लिम तनाव पर भारतीय उच्चायोग ने तत्काल कार्रवाई करने को कहा

Published on

spot_img

लंदन: एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले में भारत की जीत के बाद ब्रिटेन में भी हिन्दू-मुस्लिम तनाव (Hindu-Muslim tension) की खबरें सामने आई हैं।

पूर्वी ब्रिटेन के शहर लीसेस्टर में दोनों समुदायों के बीच हिंसा व तनाव के बाद 27 लोग गिरफ्तार किये गए हैं।

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने इन घटनाओं की निंदा कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को हुए Asia Cup Cricket मुकाबले के बाद तनाव की शुरुआत हुई थी। एशिया कप का यह मैच भारत जीता था और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

इसके बाद पाकिस्तान समर्थकों ने एक विरोध मार्च निकाला, जिससे तनाव भड़का। इस विरोध मार्च के सामने आए Video Footage में पुलिस को इस आक्रामक विरोध मार्च को नियंत्रित करते देखा जा रहा है।

साफ दिख रहा है कि पुलिस के रोकने के बावजूद इसी दौरान कांच की बोतलें फेंकी गईं और कुछ लोग लाठियां और डंडे लेकर सड़क पर नजर आए।

वीडियो फुटेज में लीसेस्टर (Leicester) के मेल्टन रोड पर एक धर्मस्थल के बाहर एक व्यक्ति को झंडा खींचते हुए देखा जा सकता है। मार्च में शामिल लोगों ने एक हिन्दू धर्मस्थल पर भी धावा बोला और प्रतीक चिन्हों को नुकसान पहुंचाया।

इसके बाद से लगातार हिंसा और तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों के बीच हुए तनाव ने अब हिन्दू-मुस्लिम तनाव का रूप ले लिया है।

इसके बाद ही लीसेस्टर में एक बार फिर उपद्रव हुआ। इस मामले में पुलिस Active हुई और अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उच्चायोग ने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की

लीसेस्टर पुलिस ने सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से शांति की अपील की, किन्तु तनाव अब तक कायम है। पुलिस ने कहा है कि हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

London में भारतीय उच्चायोग ने लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

उच्चायोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्मस्थल (Violence and Hindu shrines) के परिसर में प्रतीक चिन्हों को नुकसान पहुंचाने की निंदा की गयी है।

उच्चायोग ने इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया है और प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...