झारखंड : परिजनों के विरोध के बावजूद एक-दूजे के हो गए अभिषेक और सोनिका, पुलिस की मौजूदगी में गांव के मंदिर में रचाई शादी

0
20
Love Marriage
Advertisement

हजारीबाग : कहते हैं प्यार (Love) को किसी सीमा (Limit) व किसी बंधन (Any Bond) में नहीं बांधा जा सकता। दो प्यार करने वालों के आपस में यदि दिल मिल जाएं तो उन्हें मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

ऐसा ही कुछ किया है प्यार (Love) में एक-दूसरे को दिल दे बैठे हजारीबाग प्रखंड के देवकुंली गांव (Devkunli Village) निवासी स्व विजय पांडे के पुत्र अभिषेक पांडे और सुखदेव साव की पुत्री सोनिका कुमारी (काल्पनिक नाम) ने।

अपने परिजनों (Families) के लाख विरोध (Opposition) के बावजूद शनिवार की शाम बुढ़िया माता मंदिर में दोनों एक-दूजे के हो गए व शादी रचा ली (Got Married)।

अभिषेक और सोनिका एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार बढ़ता गया।

सोनिका जहां अपने गांव (Village) में रहकर पढ़ाई कर रही है, वहीं अभिषेक पांडे बनारस (Banaras) में रहकर आचार्य (Acharya) की पढ़ाई कर रहा है।

विजयादशमी को घर से निकले थे

परिजनों (Family) के मुताबिक, विजयादशमी को पुनाई मेला (Fair) देखने की बात कह कर दोनों घर से निकले थे, जिसके बाद उस रात वे वापस घर नहीं लौटे।

शनिवार को अभिषेक और सोनिका को गांव वालों ने हवाई अड्डा (Airport) के पास बाइक से घूमते (Roaming) हुए देख लिया, जिसके बाद दोनों को पकड़ कर इचाक पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

मगर प्रेमी-प्रेमिका (Lover-Girlfriend) ने पुलिस प्रशासन को बालिग (Adults) होने का हवाला देते हुए एक साथ जीने मारने की बात स्वीकार कर ली।

हालांकि अभिषेक और सोनिका के परिजन विरोध कर रहे थे। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग(Adults) हैं जो एक साथ रहने के लिए तैयार हैं, जिस कारण दोनों को छोड़ दिया गया।

इसके बाद अभिषेक और सोनिका ने अपनी मर्जी से बुढ़िया माता मंदिर (Budhiya Mata Temple) में शादी रचा ली (Got Married)। हालाकि दोनों के परिजन इसका विरोध (Opposing) करते रहे।