रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सत्र को लेकर दो हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चार IPS और छह DSP को लगाया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर रविवार शाम SSP किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी SPअंशुमान कुमार ने तैनात जवानों की ब्रीफिंग की।
डीआईजी अनीश गुप्ता सुरक्षा की खुद मॉनिटरिंग करेंगे
विशेष सत्र के दौरान बिना पास के विधानसभा में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। विधानसभा (Assembly) जाने वाली सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
DIG अनीश गुप्ता सुरक्षा की खुद मॉनिटरिंग करेंगे। SSP किशोर कौशल ने बताया कि विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।