दुमका नाबालिग हत्याकांड : पीड़ित परिवारों से मिले JMM विधायक बसंत सोरेन

News Alert
1 Min Read

दुमका: उप राजधानी दुमका में बीते दिनों एक लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया गया तो दूसरी नाबालिग आदिवासी (Tribal) की हत्या कर उसे पेड़ में लटका दिया गया था।

दुमका विधायक बसंत सोरेन (Dumka MLA Basant Soren) कई दिन बाद दोनों पीड़ित परिवार से मिले और मरहम लगाने का काम किया। उनके साथ शिकारीपाड़ा MLA नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा सहित JMM के कई नेता मौजूद थे।

विधायक बसंत सोरन ने कहा कि दुमका की घटना पर BJP के नेता दिल्ली से आये

MLA का काफिला रानेश्वर प्रखण्ड के आदिवासी पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का चेक दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो भी मौजूद थे।

पीड़िता के बहन की शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls School) में नामांकन कराने का आश्वासन दिया गया।

लड़की के बीमार माता पिता के इलाज के लिए विधायक (MLA) ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया। साथ ही टूटी फूटी झोपड़ी देखकर सरकारी आवास देने के लिए भी कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधायक बसंत सोरन ने कहा कि दुमका की घटना पर BJP के नेता दिल्ली से आये और कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए लाश पर राजनीति कर रहे थे।

Share This Article