खूंटी में पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

0
27
Advertisement

खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा करमटांड़ निवासी और अपने पिता की हत्या (Murder) का आरोपित सनीचर तुरी को Police ने गुप्त सूचना के आधार पर डौड़मा चौक से गिरफ्तार कर जल भेज दिया।

शनिचर पर आरोप है कि उसने गत 26 अप्रैल को शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने के कारण अपने पिता लालू तुरी की डंडे से मार कर हत्या कर दी थी और गिरफ्तारी के डर से भाग गया था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया

फरार रहने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर उसके विरोध कुर्की जब्ती (Impoundment Confiscation) की कार्रवाई की गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके ऊपर 1000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गुरुवार को SP अमन कुमार ने Press release जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की हत्या का फरार अभियुक्त शनिचर तुरी डोड़मा चौक आए हुए है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।