झारखंड

झारखंड : पूर्व विधायक के दो Bodyguards की हत्या के मामले में नक्सलियों से NIA की पूछताछ

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भाजपा के पूर्व विधायक Gurucharan Nayak के दो बॉडीगार्ड की हत्या और हथियार लूटने के मामले की जांच तेज कर दी है। इस घटना में शामिल चार नक्सलियों से शनिवार को पूछताछ की जा रही है।

NIA रांची ब्रांच शैलेंद्र बहांदा, पुसा लुगून, प्रधान कोडाह और किस्मत कोडाह को कस्टडी (Custody) में लेकर पूछताछ कर रही है। NIA ने इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया था।

NIA ने इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। NIA के इंस्पेक्टर Sachita Nand इस मामले की जांच कर रहे हैं।

एक जवान किसी तरह बच निकला

उल्लेखनीय है कि बीते चार जनवरी की शाम करीब 6.15 बजे पश्चिमी सिंहभूम के Jhilrua High School मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नक्सलियों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था।

पूर्व विधायक भीड़ में शामिल होकर जान बचायी थी। नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को घेर लिया और उनके हथियार लूटने लगे थे।

तीनों Bodyguard ने नक्सलियों के साथ जांबाजी से लड़ाई की थी लेकिन नक्सलियों की गोली से दो जवानों की मौत हो गयी थी। एक जवान किसी तरह बच निकला।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker