झारखंड

पलामू उपायुक्त ने सभी सीओ को किसानों के निबंधन में तेजी लाने का दिया निर्देश

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Deputy Commissioner Anjaneyulu Dodde) ने बुधवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स (Agriculture Task Force) की बैठक की।

बैठक कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी से जिले में अब तक कितनी वर्षा हुई है एवं कौन-कौन सी फसलें लगायी गयी हैं इसकी जानकारी ली।

राज्य फसल राहत योजना (State Crop Relief Scheme) के तहत किसानों के निबंधन की भी उपायुक्त ने समीक्षा की।

सहकारिता पदाधिकारी (Co-Operative Officer) ने बताया कि अब तक 25 हज़ार किसानों का ही निबंधन हो पाया है इस पर उपायुक्त ने Whatsapp पर ही सभी CO को किसानों के निबंधन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में अनुपस्थित रहे उर्वरक के दो थोक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण : कृषि पदाधिकारी

बैठक में उपायुक्त ने बीज वितरण व उर्वरक की उपलब्धता से भी अवगत हुए इसी क्रम में उन्होंने जिले में कितने उर्वरक (Fertilizer) के थोक विक्रेता हैं इससे भी अवगत हुए।

दौरान बैठक में अनुपस्थित रहे उर्वरक के दो थोक विक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछने हेतु कृषि पदाधिकारी (Agriculture Officer) को निर्देशित किया। उन्होंने संभावित सुखाड़ के मद्देनजर पशुओं के लिए पशुपालन पदाधिकारी को हर संभव तैयारी रखने की बात कही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker