रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दाहू यादव से अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ जारी रखी है।
दाहू यादव सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी हैं। सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में दो और संदिग्ध बच्चू यादव और निमाई सिल से भी ED ने पूछताछ की है।
दाहू ने पूछताछ में कहा कि वह अब पंकज मिश्रा से जुड़े नहीं हैं। साथ ही दावा किया कि अंतरराज्यीय नौका सेवा (Interstate Ferry Service) में हिस्सेदारी को लेकर विवाद के बाद उन्होंने पंकज मिश्रा के साथ किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक संबंध को समाप्त कर दिया लेकिन ED ने उनके दावे को खारिज कर दिया और उनके सामने ऐसे दस्तावेज पेश किये, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दाहू यादव से पहली बार ED ने 14 जुलाई को पूछताछ की थी।
30 करोड़ की जमीन के बारे में ली जानकारी
ED ने पूछा कि क्या उसने साहिबगंज में बिजली घाट के सामने 30 करोड़ रुपये मूल्य की दो बड़ी जमीन का अधिग्रहण किया है या नहीं।
ED ने उनसे सोभनपुर भट्टा में उनके द्वारा खरीदी गई एक एकड़ जमीन के बारे में भी पूछा है। ED ने उनसे अन्य जमीन संपत्तियों के बारे में पूछताछ की, जो उन्होंने हासिल की है। ED ने उनसे उनकी कंपनी Singhvahini Transport & Logistics के बारे में भी पूछा।
बच्चू यादव के बारे में ईडी कर रही जांच
बच्चू यादव के बारे में ED इस स्तर पर जांच कर रहा है कि क्या उसने अपने नाम पर लगभग 40 परिवहन और अन्य वाहन खरीदे।
साथ ही अन्य व्यक्तियों जैसे लल्लू यादव, सूर्यनारायण यादव, संजय यादव (गोरा), संजय यादव (काला), मिथिलेश यादव, मुन्नी देवी, आकाश यादव और अन्य। ED ने उनसे पूछा कि क्या वह किसी पत्थर की खदान के मालिक हैं। निमाई चंद्र सिल पंकज मिश्रा का करीबी बताया जाता है।