रांची: डोरंडा कॉलेज (Doranda College) परिसर में गुरुवार को आठ की संख्या में असामाजिक तत्व (Anti-social elements) घुसे और जूलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मतिउर रहमान के साथ मारपीट की।
मामले में SSP के अनुसार देर रात एक आरोपी मो तस्लीम को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी थी।
घटना के बाद अन्य शिक्षकों (Teachers) के जुटने के बाद सभी बाहरी युवक वहां से फरार हो गये। घटना के बाद कॉलेज (College) के शिक्षकों ने काम बंद कर दिया।
सूचना मिलने पर प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा पहुंचे। इसके बाद डोरंडा थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी गयी है। दर्ज केस में दनिस उर्फ मंटू, मो आसिफ, मो हसनैन, मो साहिद, जिआउल तस्लिम व अदनान समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है।
घटना के विरोध में कॉलेज के शिक्षकों ने 10 सितंबर को काम बंद करने की बात कही है
बताया जाता है कि डॉ मतिउर दिन के नौ बजे राउंड पर निकले थे। उसी वक्त आर्ट्स ब्लॉक में उनकी नजर बाहरी युवकों (Youths) पर पड़ी।
पूछताछ करने पर सभी युवकों ने बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गये, प्राचार्य की सूचना के बाद विवि से कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता व डीआर वन डॉ प्रीतम कुमार भी वहां पहुंचे व घटना की जानकारी ली।
छात्राओं ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
इधर, मारपीट के बाद डोरंडा थाना में काफी संख्या में छात्र व शिक्षक पहुंचे थे। इसी दौरान तीन छात्रा भी थाना पहुंचीं। तीनों ने आरोपी विक्की, दानिस, बेलाल, आवेश, आशिफ अंसारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।
उनका कहना था कि आरोपी कॉलेज के पास अड्डाबाजी (Hang Out) करते हैं। छह सितंबर को बेलदार मुहल्ला की तीन छात्रा कॉलेज जा रही थी, तो आरोपियों (Accused) ने इसी दौरान कॉलेज की एक छात्रा का हाथ पकड़ खींचा था।