IAS पूजा सिंघल मामला : बिल्डर निशित केसरी के ठिकाने पर ED ईडी का छापा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) मामले में बिल्डर निशित केसरी के ठिकानों पर मंगलवार सुबह को छापा मारा है।

निशित आईएएस राजीव अरुण एक्का के करीबी हैं। हाल ही में निशित ने हरमू, अशोक नगर और कटहल मोड़ रोड में कई बड़े अपार्टमेंट का निर्माण करवाया है।

इससे पहले ईडी की टीम ने विशाल चौधरी और बिल्डर अनिल झा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी।

आज सुबह ईडी की टीम बिल्डर निशित केसरी के ठिकाने पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार विशाल चौधरी के यहां मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम निशित केसरी के पुंदाग स्थित घर और ओक फॉरेस्ट अपार्टमेंट स्थित कार्यालय में पहुंची है।

विशाल झारखंड के एक बड़े ब्यूरोक्रेट्स का भी करीबी है

विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर छह में घर है। वहां भी ईडी की टीम छापेमारी जारी है। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विशाल चौधरी कई आईएएस अफसरों का करीबी है। वह ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम करता था।

ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ छापेमारी कर रही है। विशाल झारखंड के एक बड़े ब्यूरोक्रेट्स का भी करीबी है।

Share This Article