देवघर: जसीडीह RPF में प्लेटफार्म नंबर 1 से 41 नाबालिगों (Minors) को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा है। फिलहाल सभी को चाइल्ड लाइन (Child Line) भेज दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सुमीरण चौधुरी ने बुधवार की सुबह प्लेटफार्म (Platform) संख्या एक से गोड्डा जिले के छह युवक के साथ छह से 17 वर्ष के करीब 41 बच्चों को देखा।
इंस्पेक्टर (Inspector) ने बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी गोड्डा थाना क्षेत्र की हैं और सभी को चाईबासा के एक मदरसा (Seminary) में पढ़ाने के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने सभी बच्चों के स्वजनों से संपर्क किया। स्वजनों के द्वारा आपत्ति ना जताने के कारण सभी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
छापेमारी (Raid) टीम में इंस्पेक्टर सुमीरण चौधुरी एसआइ खुशबू कुमारी यू के वर्मा वीसी दत्ता समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।