सरायकेला में 8 हाइवा जब्त, 2 लाख रुपये लगाया गया जुर्माना

0
25
Advertisement

सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल (Arva Rajkamal) के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में खनिजों के अवैध परिवहन को लेकर चलाए गए जांच अभियान में चौका थाना क्षेत्र में आठ हाईवा को जब्त किया गया।

इस सम्बन्ध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में तीन वाहनों मे पत्थर, तीन वाहनों मे कोयला एवं दो वाहनों में फ्लाई ऐश लदा था।

अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है

हाईवा में माइनिंग के चालान की मांग पर चालक द्वारा किसी तरह का चालान प्रस्तुत नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों पर लगभग दो लाख रुपये का जुर्माना करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।