झारखंड

रांची में JDU नेताओं ने खीरू महतो को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर जताई खुशी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आभार व्यक्त किया

रांची: झारखंड जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो (Kheeru Mahto) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी नेताओं ने खुशी जाहिर की है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में नेताओ ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार उनके अनुभव का लाभ आगे भी मिलेगा

इस अवसर पर जदयू के महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि खीरू महतो बहुत ही सुलझे और समझ रखने वाले व्यक्ति हैं।

विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देकर एक अलग छाप छोड़ी है। इसी प्रकार उनके अनुभव का लाभ आगे भी मिलेगा।

अपनी जिम्मेदारियों को वह बहुत ही बेहतर तरीके से निभायेंगे। नीतीश कुमार ने खीरू महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाना।

इस देश के आम अवाम के बीच एक संदेश है तथा समावेशी समाज के निर्माण में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर आफताब जमील, भगवान सिंह, संजय कुमार सिंह, जफर कमाल आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker