रांची: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज Jharkhand शर्मसार है, दुखी है क्योंकि दुमका की हमारी बेटी अंकिता को एक वहशी शाहरूख ने अपने सनकीपन के कारण जिंदा जला दिया और आज उस बेटी ने अपने प्राण त्याग दिये। श्री दास ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण का नतीजा है झारखंड की बेटी अंकिता की नृशंस हत्या।
Fast Track Court में मामला चला कर जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग
शाहरुख नाम के अपराधी ने अंकिता पर पेट्रोल डाल कर जला डाला, लेकिन CM Hemant Soren के मुंह आज तक एक आह तक नहीं निकली।
इसे तुष्टीकरण नहीं कहें, तो क्या कहें! एक और हेमंत सरकार उपद्रवी नदीम को एयर Ambulances से भेजकर सरकारी खर्च पर इलाज करवा रही है।
दूसरी ओर Jharkhand की बेटी अंकिता को उसी के हाल पर छोड़ दिया। मैं अंकिता के हत्यारे को Fast Track Court में मामला चला कर जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग करता हूं।