रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के छठे दिन शनिवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि आज पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र (Nomination letter) खरीदा।
नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में मार्शल बारला, सुभाष मुंडा और शिव चरण लोहरा शामिल हैं। नाम-निर्देशन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवारों में निरोज उरांव, दिनेश उरांव, सुशील उरांव, शिव चरण लोहरा और बलदेव भगत शामिल हैं।
नौ जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है
मांडर विधानसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार रांची स्थित समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय (कमरा संख्या जी-दस ब्लॉक-एक) में नाम निर्देशन पत्र (Guide letter) जमा कर सकते हैं।
सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा सकता है।
छह जून तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है, जबकि सात जून को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी (Scrutiny) की जाएगी। नौ जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है।