विधायक ममता देवी को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा

0
34
Banna Gupta
Advertisement

रामगढ़: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta) रामगढ़ पहुंचे तो रामगढ़ विधायक Mamta Devi  पर भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने कहा कि ममता देवी ने कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लड़ी थी।

इनलैंड पावर लिमिटेड प्लांट (Inland Power Limited Plant) के बाहर उन्होंने जनता के लिए आंदोलन किया था। जिस तरीके का पूरा मामला था, उस पर उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद भी है।

ममता देवी धरातल से जुड़ी हुई विधायक हैं

बन्ना ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों ने उस प्रकरण में ममता देवी के खिलाफ काफी 3-13 किया गया है। लोअर कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है लेकिन विधायक ममता देवी को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (High Court and Supreme Court) पर पूरा भरोसा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि Ramgarh की जनता को यह पता है कि ममता देवी धरातल से जुड़ी हुई विधायक हैं। सामाजिक जीवन में नेताओं को काफी कुछ झेलना पड़ता है लेकिन अंत में सच्चाई की जीत होती है।