रांची: कोरोनाकाल में ट्रेनों में किए गए बड़े बदलावों को अब फिर से उसी रूप में लाने की कवायद रांची रेलमंडल (Ranchi Railway Division) ने शुरू कर दी है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलमंडल अगले महीने से कई ट्रेनों (trains) में बड़े बदलाव करने जा रहा है।
कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान जिन ट्रेनों के जनरल कोच को आरक्षित में तब्दील किया गया था, उसे एक फिर से उसी रूप में लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस बदलाव के तहत तीन जुलाई से रांची-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन में SLRD के दो और 14 जनरल कोच की सुविधा मिलने लगेगी।
रांची-भागलपुर एक्सप्रेस में भी जोड़े जाएंगे पांच जनरल कोच
रांची-भागलपुर एक्सप्रेस में LLRD के दो कोच व सामान्य श्रेणी के पांच कोच के साथ रवाना होगी।
वहीं, चार जुलाई से रांची-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में SLRD का एक और जनरल कोच के तीन डिब्बों को जोड़ा जाएगा।
हटिया-पुरी एक्सप्रेस में भी SLRD के एक व चार जनरल कोच लगेंगे। हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस के सभी आरक्षित कोच को चार जुलाई को अनारक्षित किया जाएगा।
सात जनरल डिब्बे जुड़ेंगे कोसी एक्सप्रेस में
चार जुलाई को ही रांची-पूर्णिया कोर्ट एक्स. में सात सामान्य बोगी और हावड़ा-रांची एक्स. में GSRD के और तीन सामान्य कोच जोड़े जाएंगे।
जुलाई के अंत तक मंडल की 30 जोड़ी ट्रेनों में SLRD और सामान्य कोच बहाल हो जाएगा। दो जुलाई से रांची-आरा एक्स. में द्वितीय श्रेणी का एक स्लीपर कोच लगेगा।
इस कोच के लगने के बाद जेनरेटर यान का एक कोच, एसएलआरडी का एक, सामान्य श्रेणी का पांच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर का पांच, वातानुकूलित थ्री टियर का कोच व एसी टू टियर का एक कोच मिलाकर 14 कोच की सुविधा होगी।
इसके अलावा एक जुलाई और आठ जुलाई को हटिया-आनंद विहार टर्मिनल स्वर्णजयंती एक्स. परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
जुलाई में इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Hatia-Lokmanya Tilak Terminus) द्वि-साप्ताहिक ट्रेन एक जुलाई, दो और आठ जुलाई को रद्द रहेगी।
वही, ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्स. भी तीन, चार और 10 जुलाई को रद्द रहेगी।