जमशेदपुर में पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, सोनारी थाना के प्रशिक्षु ASI घायल

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: Jmahsepur Sonari (सोनारी आर्दशनगर) न्यू पांडेय मोहल्ला में तलवार लेकर घर में घुसे बदमाशों (Gangster) को पकड़ने गई Police Team पर कालिया ने अपने 8-10 साथियों के साथ लाठी व बोल्डर से हमला कर दिया।

(Jamshedpur Police Attack) घटना में सोनारी थाना के प्रशिक्षु ASI सुमित शर्मा और सिपाही धर्मेंद्र दास को चोट आई है सुमित को सिर व मुंह में गहरी चोट है।

TMH पहुंचकर घायलों का बयान लिया

उसकी स्थिति गंभीर (Critical Situation) बनी हुई है। दोनों का TMH में इलाज (Treatment) चल रहा है। घर के सामने चबुतरा पर अड्डेबाजी व गांजा पीने का विरोध करने से नाराज युवकों ने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला (Attack) किया।

बदमाशों (Gangster) की तलाश में पुलिस छापेमारी कर (Raid) रही है। DSP कमल किशोर ने TMH पहुंचकर घायलों का बयान लिया।

पुलिस को वहां पहुंचते बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया

आरोप (Accuse) है कि न्यू पांडेय मोहल्ला में कालिया ने शंकर शर्मा के घर के पास चबूतरा बना दिया है और दोस्तों के साथ वहां बैठ कर गांजा पीता है। सुबह में इसकी जानकारी (Information) महिला ने सोनारी पुलिस को दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके विरोध में रात 10 बजे कालिया उक्त महिला के घर तलवार लेकर घुस गया। इसकी जानकारी देर रात को पुलिस को दी गई। पुलिस को वहां पहुंचते बदमाशों (Gangstar) ने उस पर हमला (Attack) कर दिया।

Share This Article